दुनिया के इन देशों में अभी भी चलता है राजा रानी का राज

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

एक समय था जब पूरी दुनिया में राजा और रानियों का अधिकार चलता था

Image Source: pexels

लेकिन अब यह बेहद कम देशों में बचा है, चलिए आज हम आपको उनके बारे में बताते हैं

Image Source: pexels

इसमें सबसे पहला नाम यूनाइटेड किंगडम का आता है यहां अभी भी यह रिवाज जिंदा है

Image Source: pexels

इसमें दूसरा नाम सऊदी अरब का है यहां पर शाही परिवार का रूल चलता है

Image Source: pexels

कंबोडिया के राजा कंबोडिया के हेड होते हैं, यहां के राजा ने पिछले साल भारत का दौरा किया था

Image Source: pexels

स्पेन में अभी भी राजशाही परिवार का राज है किंग Carl XVI यूरोप के इस लोकत्रांत्रिक देश के मुखिया हैं

Image Source: pexels

नार्वो की भी यही स्थिति है यहां भी राजा का राज है, यहां के राजा Harald v का राज है

Image Source: pixabay

डेनमार्क में भी इसी साल रानी के त्यागपत्र के बाद क्राउन प्रिंस क्रिश्चियन फ्रेडरिक राजा बनें

Image Source: pixabay

इसके अलावा ओमान में भी राजशाही है यहां के राजा सुल्तान हैथम बिन तारिक ही यहां के मुखिया हैं

Image Source: pixabay