द्वितीय विश्व युद्ध के जनक हिटलर का नाम इतिहास में काले अक्षरों से दर्ज है

यहूदियों के कत्लेआम के जिम्मेदार हिटलर ने खुद को गोली मार दी थी

आज से करीब 79 साल पहले हिटलर ने अपने गुप्त बंकर में खुद को गोली मार ली थी

हिटलर ने खुद को गोली मारने से पहले सायनाइड खा लिया था ताकि बचने का कोई चांस ना हो

हम आपको बताते हैं कि क्या कारण था कि इस तानाशाह ने खुद को मारना उचित समझा

1943 तक लगभग यह तय हो गया था कि जर्मनी मित्र राष्ट्रों की सेना के सामने टिक नहीं पाएगा

1944 के मध्य तक कई जर्मन कमांडरों ने इस बात को माना कि वह हार गए हैं

जनवरी 1945 में सोवित संघ की सेना द्वारा बर्लिन को घेरन के बाद हिटलर बंकर में जाकर छिप गया था

मॉस्को संग्रह के अनुसार हिटलर युद्ध की हार से बेहद चिंतित था

आत्महत्या से पहले उसने अपने वफादार हेंज लिंगे को कहा था कि वह उसके शव को पेट्रोल छिड़ककर जला दे