बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए लोग कई बार अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं

साथ ही आपने वह बात तो सुनी ही होगी कि जिसके बाल ज्यादा झड़ रहे हों या फिर ग्रोथ कम हो रही हो

अपने सिर को गंजा या फिर टकला करवा ले तो उसके नए बालों की ग्रोथ अच्छी हो जाती है

आपको यह सच्चाई बताने वाले हैं कि अपना सिर मुंडवा लेता है

क्या वाकई में बालों की ग्रोथ अच्छी और घनी हो जाती है

गंजा होने से बालों की ग्रोथ पर या उनके घने होने पर

किसी भी तरह का कोई असर नहीं पड़ता है

बालों का घना होना इस बात पर डिपेंड करता है कि बालों की जड़ें कितनी बारीकी से जुड़ी हुई हैं

इसी तरह से टकले होने पर बालों की ग्रोथ पर भी कोई असर नहीं होता है

गंजा होने पर बाल केवल ऊपरी हिस्से के ही जाते हैं