डूबने के कितनी देर बाद पानी के ऊपर आ जाता है शरीर?

क्या आप जानते हैं कि डूबने के बाद शरीर कितनी देर में पानी के ऊपर आता है

शरीर का पानी के ऊपर आना कई कारकों पर निर्भर करता है

अगर लाश में पहले से ही गैस नहीं भरी हुई है

ऐसे में ठंडे पानी में लाश दो से ढाई दिन तक अंदर रहती है

इसके बाद जैसे जैसे लाश के अंदर गैस बनने लगेगी

उसी के अनुसार लाश पानी के ऊपर आने लगती है

जिसका अर्थ हैं कि ठंडे पानी से लाश को ऊपर आने में 30 से 40 घंटे लग सकते हैं

वहीं अगर लाश गर्म तापमान वाले पानी में डूबी है

ऐसे में लाश 18 से 24 घंटे में पानी ऊपर आ जाती है