कितने साल का हो गया है दाऊद इब्राहिम?

दाऊद इब्राहिम का जन्म 1955 में मुंबई में हुआ था

उसका पूरा नाम शेख दाऊद इब्राहिम कासकर है

उसके पिता शेख इब्राहिम अली कासकर मुंबई पुलिस में हवलदार थे

दाऊद इब्राहिम की उम्र 68 साल हो गई है

उसकी परवरिश मुंबई की एक झुग्गी बस्ती डोंगरी में हुई थी

वह बचपन से ही एक शाही जिंदगी जीना चाहता था

जिसके लिए वह कम उम्र से ही चोरी डकैती और धोखाधड़ी में शामिल हो गया

दाऊद इब्राहिम ने 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट के समय भारत छोड़ दिया था

इसके बाद दाऊद ने पाकिस्तान के कराची को अपना ठिकाना बनाया