जब विमान उड़ान के दौरान हवा की वजह से हिलता है तो प्‍लेन में टर्बुलेंस होता है

विमानों को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि वे सभी तरह के टर्बुलेंस को आसानी से संभाल सकें

टर्बुलेंस हवाई यात्रा का एक सामान्य हिस्सा है

इससे विमान को हवा में झटके लग सकते हैं और वह हिलने-डुलने लगता है

इसके कारण यात्रियों को झटके महसूस हो सकते हैं

विमानों को कम से कम सात प्रकार के टर्बुलेंस का सामना करना पड़ता है

टर्बुलेंस अक्सर मौसम से जुड़ा होता है

खराब मौसम में बिजली कड़कने और भारी बादल होने से भी विमान में टर्बुलेंस हो सकती है

पहाड़ों और ऊंची चोटियों के पास हवा का बहाव अन्स्टेबल हो सकता है, जिससे विमान को झटके लग सकते हैं

जेट स्ट्रीम्स भी टर्बुलेंस की बड़ी वजह हो सकते हैं