गुजरात में शराब पीने पर कब लगा था प्रतिबंध?

महात्मा गांधी की नीतियों पर चलते हुए गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है

साल 1960 में इस राज्य का गठन किया गया था

उसी समय से यहां शराब पर बैन लगाकर रखा गया है

गुजरात को एक ड्राई स्टेट माना जाता है

गुजरात में शराबबंदी का कड़ाई से पालन किया जाता है

यहां उत्पादन, बिक्री और सेवन तीनों बैन है

यहां जो लोग बाहर से आते हैं उनके लिए परमिट जारी की जाती है

गुजरात में शराब बंदी के लिए कानून इतना कड़ा है

इसको रोकने के लिए सरकार की तरफ से 60 हजार पुलिस लगाया गया है