वन नेशन वन इलेक्शन के अलावा JPC में भेजे गए ये बड़े मामले लंबे तकरार के बाद वन नेशन वन इलेक्शन को लोकसभा में स्वीकार्य कर लिया गया है अब इस बिल को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी यानी JPC को भेजा जाएगा चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इससे पहले किसको JPC में भेजा गया है इससे पहले वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को भी JPC में भेजा गया है इसके पहले बोफोर्स घोटाले के मामले को भी जेपीसी के पास भेजा गया था हर्षद मेहता के मामले को भी जेपीसी में भेजा गया था, इसमें आरोप था कि प्रधानमंत्री को घूस दी गई थी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केतन पारेख के मामले को भी जेपीसी में भेजा गया था इसमें आरोप था कि केतन पारेख ने 2 लाख करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है इसके अलावा कोका कोला - पेप्सी और 2जी स्पैक्ट्रम के मामले को भी जेपीसी में भेजा गया था