क्या भारत में कभी बदला गया है किसी राज्य का नाम? देश मे समय समय पर शहरों और राज्यों का नाम बदलता रहता है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि क्या भारत में कभी बदला गया है किसी राज्य का नाम? मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कश्मीर का नाम बदला जा सकता है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक पुस्तक के विमोचन के दौरान कश्मीर के नाम का जिक्र किया है आजादी के बाद से भारत के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का नाम बदला जा चुका है भारत के हिस्से के पूर्वी पंजाब का नाम बदलकर साल 1950 में पंजाब कर दिया गया था उत्तर प्रदेश का नाम भी 25 जनवरी 1950 को यूनाइटेड प्रोविन्स से बदला गया था मध्य भारत का नाम साल 1956 में बदलकर मध्य प्रदेश कर दिया गया तमिलनाडु का नाम भी मद्रास स्टेट से बदलकर रखा गया है