ये झील अफ्रीका महाद्वीप के तंजानिया देश में है

इस झील को नैट्रॉन झील, मेडुसा लेक या जॉम्बी लेक कहा जाता है

ये झील अरूषा क्षेत्र के न्गोरोन्गोरो जिले में स्थित है

झील में जानवर जाते ही जानवर पत्थर की मूर्ति बन जाते हैं

वैज्ञानिक कहते हैं कि ये इस झील में मौजूद पानी की वजह से है

इस झील के पानी में एल्कलाइन आम झीलों के पानी से कहीं ज्यादा है

इस वजह से इस पानी का पीएच लेवल 10.5 तक मापा गया है

इस झील के पानी में बढ़े एल्कलाइन कई कारण है

दोइन्यो लेंगाई ज्वालामुखी
इस झील के बहुत पास है


ज्वालामुखी का लावा इस झील में मिलने से एल्कलाइन की मात्रा अधिक है