रानी चींटी के लिए जान क्यों दे देती हैं बाकी चींटियां? चींटियों के बीच में एक रानी चींटी होती है जिसके लिए बाकी चींटियां अपनी जान तक दे देती है आइए आज हम आपको बताते हैं कि बाकी चींटियां रानी चींटी के लिए जान क्यों दे देती हैं अध्ययनों से पता चलता है कि रानी चींटी अपनी बस्ती के लिए बहुत जरूरी होती है ऐसे में अगर रानी चींटी मर जाती है तो कॉलोनी भी बर्बाद हो जाती है चींटियों का जीवन रानी के चारों ओर घूमता है वह ही बस्ती में नए चींटियों को जन्म देती है उसकी रक्षा करना बाकी चींटियों का सबसे बड़ा कर्तव्य होता है चींटियां आमतौर पर खाने-पीने और दूसरी चीजों के लिए दूसरे समूह की चींटियों पर हमला करती है ये हमला दूसरी चींटियों को गुलाम बनाने के लिए होता है ताकि गुलाम चीटियां बिल या बाम्बी की देखरेख करें