कोई भी चीज दूर से पास-पास क्यों दिखाई देती हैं

कई बार ऐसा होता है कि हमें बहुत दूर की चीजें भी पास लगती हैं

कोई भी चीज हमें दूर से पास-पास दिखाई देती है तो इसके पीछे भी कई कारण होते हैं

दूर से चीजें पास इसलिए भी दिखाई देती हैं, क्योंकि हमारा दिमाग उस चीज को पास सोच रहा होता है

कभी-कभी चीजें दूर होती हैं तो वे हमारी आंखों में कोण बनाकर हमें छोटी दिखाई देने लगती हैं

ऐसे में हमारा दिमाग दूरी को बाद में समझता है

इससे दूर की चीजें भी पास-पास लगने लगती हैं

ऐसा ज्यादातर गर्मी के दिनों में अधिक देखने को मिलता है

दरअसल, गर्मी में धूल के कण प्रकाश को बिखेरते हैं, जिससे दूर की वस्तुएं धुंधली दिखाई देती हैं

हमारा दिमाग इस धुंधलेपन को संकेत समझ लेता है, जिससे हमें लगता है कि चीजें पास-पास हैं