क्या JCB के बुलडोजर का भी इंश्योरेंस होता है? JCB का बुलडोजर आजकल मीडिया की सुर्खियों में है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि क्या JCB के बुलडोजर का भी इंश्योरेंस होता है? इसका जवाब है हां, जेसीबी के बुलडोजर का इंश्योरेंस होता है इसका इंश्योरेंस कॉमर्शियल व्हीकल कैटेगरी में आता है भारत में तमाम इंश्योरेंस कंपनियां जीसीबी का इंश्योरेंस करती हैं बता दें कि जेसीबी के लिए अलग अलग तरह का इंश्योरेंस किया जाता है आप अपनी सुविधा और बुलडोजर के प्रकार के हिसाब से इसको चुन सकते हैं इसमें दुर्घटना के दौरान मशीन को होने वाले नुकसान को कवर किया जाता है इसके अलावा अगर मशीन चोरी होती है तो आप क्लेम कर सकते हैं