क्या आम मर्दों से ज्यादा ताकतवर होते हैं किन्नर? किन्नर किसी भी शुभ अवसरों पर बधाई लेने आते हैं चलिए आज हम आपको बताते हैं कि क्या आम मर्दों से ज्यादा ताकतवर होते हैं किन्नर? पहले मुगलों के हरम की रखवाली की जिम्मेदारी किन्नरों के हाथों में होती थी ऐसा इसलिए था क्योंकि इनको सामान्य इंसानों की तुलना में ज्यादा ताकतवर माना जाता था हालांकि यह नहीं कहा जा सकता है कि आम मर्दों से किन्नर ज्यादा ताकतवर होते हैं क्योंकि कई किन्नर ऐसे होते हैं जो काफी कम ताकतवर होते हैं दक्षिण कोरिया में हुए एक रिसर्च के अनुसार किन्नर ज्यादा जीते हैं रिसर्च में यह पता चला है कि किन्नर आम इंसान से 20 साल ज्यादा जी सकते हैं भारत में 2014 से पहले इनको सामाज में नहीं गिना जाता था