ब्रुनेई में शिया मुस्लिम ज्यादा रहते हैं या सुन्नी मुस्लिम ब्रुनेई एक मुस्लिम देश है यहां 82 फीसद मुस्लिम आबादी है आइए जानते है ब्रुनेई में शिया मुस्लिम ज्यादा है या सुन्नी मुस्लिम ब्रुनेई में सुन्नी मुस्लिम ज्यादा रहते है वहां के सुल्तान हसनल बोल्किया भी सुन्नी मुस्लिम हैं सुल्तान हसनल बोल्किया को दुनिया के अमीर लोगों मे से एक माना जाता है उनका महल 2 मिलियन वर्ग फीट में बना हुआ है उनके महल का नाम नुरुल ईमान पैलेस है ब्रुनेई में इस्लामिक शरीयत कानून को फॉलो किया जाता है