क्या संसद में फिक्स होती है सांसदों की सीट? प्रत्येक सांसद के लिए एक सीट फिक्स होती है लेकिन कोई मंत्री अगर लोकसभा का सदस्य नहीं भी है फिर भी वह चर्चा के दौरान सदन में बैठ सकता है स्पीकर किसी भी पार्टी के सदस्यों की संख्या के आधार पर उनके बैठने की जगह तय करते हैं जिसमें किसी पार्टी या गठबंधन के पास कुल सीटों को उस लाइन की कुल सीटें की संख्या से गुणा किया जाता है इसके बाद जो संख्या आती है उसे लोकसभा की कुल संख्या से विभाजित कर दिया जाता है लोकसभा को 6 ब्लॉक में बांटा गया है जो स्पीकर के आसन के राइट, लेफ्ट और सामने होते हैं इन्हीं ब्लॉक में सांसदों की सीट होती है और बीच में गैलरी होती है हर ब्लॉक में 11 लाइन होती हैं जिनकी हरे रंग से कवर सीटों पर सांसद बैठते हैं स्पीकर के ठीक नीचे वाली बेंच पर लोकसभा महासचिव समेत सचिवालय के अधिकारी बैठते हैं