रूस की लड़कियां किस उम्र में बन जाती हैं मां? रूस में पिछले कुछ समय से जनसंख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है रूस में जनसंख्या को बढ़ाने के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं इस समय रूस में फर्टिलिटी रेट 1.5 बच्चे प्रति महिलादर है जनसंख्या को बचाए रखने के लिए प्रति महिला 2.1 बच्चों की जन्म दर की आवश्यकता होता है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि रूस की लड़कियां किस उम्र में बन जाती हैं मां? UNECE की एक रिपोर्ट के अनुसार यहां एवरेज मां बनने की उम्र 25.2 है बता दें कि यहा आंकड़ा साल 2013 का है उसके बाद का आंकड़ा उपलब्ध नहीं है एक अनुमान के अनुसार अब इस आंकड़ों में काफी बदलाव हो गया होगा कुछ दिनों पहले रूस के राष्ट्रपति ने लोगों से अधिक बच्चे पैदा करने के लिए कहा था