तरबूज ज्यादातर लोगों का पसंदीदा फल होता है गर्मियों के मौसम में तरबूज हर घर में खाया जाता है तरबूज खाने में काफी मीठा और ताजा होता है यह गर्मी से राहत भी दिलाता है चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लोग तरबूज का सेवन खूब करते हैं तरबूज सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है लेकिन क्या आपको पता है तरबूज सबसे पहले कहां उगाया गया था? इसकी उत्पत्ति कहां हुई थी? तरबूज को सबसे पहले प्राचीन मेसोपोटामिया की उपजाऊ जमीन में उगाया गया था जिसे आज हम इराक के नाम से जानते हैं