पाकिस्तान क्यों गए थे अटल बिहारी वाजपेयी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @bharat_dangar_mayor

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को मनाई जाती है

Image Source: @kumarpriyanshusingh

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी पाकिस्तान क्यों गए थे

Image Source: @studywithexperts

अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान की यात्रा 20 फरवरी1999 में थी

Image Source: @riseof_artistlavika

दरअसल सितंबर 1998 में न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली की बैठक में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पहुंचे थे

Image Source: @shidharth.2

जिसके बाद यहीं से दिल्ली-लाहौर सदा-ए-सरहद बस सेवा शुरू करने का विचार बना

Image Source: @today_is007

वहीं कुछ समय बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी वाघा बॉर्डर पार कर लाहौर पहुंचे थे

Image Source: @prakash.javadekarofficial

जिसके तहत 21 फरवरी को अटल बिहारी वाजपेयी और नवाज शरीफ ने लाहौर वार्ता के द्विपक्षीय मसौदे पर हस्ताक्षर किए थे

Image Source: @vinodtawdesupporters

जिसका मुख्य मुद्दा था कि दोनों देशों में जंग नहीं होगी

Image Source: @namoleague

लेकिन इस यात्रा के कुछ ही महिनों बाद पाकिस्तान ने करगिल पर हमाला कर दिया था और दाेनों देशों के बीच जंग छिड़ गई थी

Image Source: @unprofessional_memers_0