अटल बिहारी वाजपेयी ने कहां से की थी पढ़ाई?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @studywithexperts

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती 25 दिसंबर मनाई जाती है

Image Source: @shidharth.2

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी ने पढ़ाई कहां से की थी

Image Source: @namoleague

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म आगरा के बटेश्वर गांव में हुआ था

Image Source: @riseof_artistlavika

उनका ज्यादातर जीवन कानपुर में बीता था

Image Source: @bharat_dangar_mayor

अटल बिहारी बाजपेयी ने 1945 में कानपुर के डीएवी डिग्री कॉलेज में राजनीति शास्त्र में मास्टर्स आफ आर्ट्स में दाखिला लिया था

Image Source: @anilmakariye

वहीं 1947 में उन्होंने राजनीति शास्त्र से एमए की पढ़ाई पूरी की थी

Image Source: @vinodtawdesupporters

अटल जी ने एमए की पढ़ाई पूरी करने के बाद 1948 में डीएवी कॉलेज में एलएलबी में दाखिला लिया था

Image Source: @kumarpriyanshusingh

खास बात यह थी कि अटल जी के साथ उनके पिता पं. कृष्णबिहारी लाल बाजपेयी ने भी एलएलबी करने का फैसला किया था

Image Source: @today_is007

यही नहीं एक साथ पढ़ाई करने के साथ ही अटल जी के पिता उनके साथ हॉस्टल के एक ही कमरे में भी रहते थे

Image Source: @prakash.javadekarofficial