किस अखबार में पत्रकार थे अटल बिहारी वाजपेयी? अटल बिहारी वाजपेयी राजनेता बनने से पहले पत्रकार थे उनके पत्रकारिता जीवन की शुरुआत वाराणसी के 'समाचार' अखबार से हुई थी यह अखबार 1942 में भईया जी बनारसी ने शुरू किया था आइए जानते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी किस अखबार में पत्रकार थे अटल बिहारी वाजपेयी कई अखबारों में पत्रकार थे स्वदेश और वीर अर्जुन यह दोनों हिंदी दैनिक पत्र है किताब के अनुसार अटल जी मासिक पत्रिका ‘राष्ट्रधर्म’ के प्रथम संपादक रहे पांचजन्य यह हिंदी साप्ताहिक पत्र है, जिसका सम्पादन अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था उन्होंने राष्ट्रवादी पत्रकारिता को बढ़ावा देने और पत्रकारों की आवाज बुलंद करने में अपना खास योगदान दिया था