चाची को संस्कृत में क्या कहते हैं संस्कृत हिंदू धर्म की ही नहीं, भारत की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है चलिए जानते हैं कि चाची को संस्कृत में क्या कहते हैं संस्कृत में चाची को पितृव्या, पितृव्याणी, या पितृव्यपत्नी कहते हैं पितृव्या का अर्थ है पिता के भाई की पत्नी संस्कृत में पितृव्या शब्द का प्रयोग प्राचीन काल से होता आ रहा है पितृव्या शब्द का उपयोग धार्मिक और सामाजिक ग्रंथों में भी मिलता है पितृव्या शब्द का प्रयोग परिवारिक संबंधों को दर्शाने के लिए किया जाता है इन शब्द से संस्कृत भाषा की समृद्धि और गहराई का पता चलता है. वहीं चाचा को संस्कृत पितृव्य: कहते हैं