अजरबैजान घूमने में कितना पैसा होता है खर्च? अजरबैजान यूरोप और एशिया में बसी एक बहुत ही खूबसूरत देश है इसका आधा हिस्सा एशिया में और आधा यूरोप में है इसलिए यह यूरेशियाई देश है यह जगह विदेश घूमने वाले लोगों के बीच काफी मशहूर होती जा रही है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि अजरबैजान घूमने में कितना पैसा खर्च होता है अजरबैजान घूमने में करीब एक लाख रुपए तक पैसा खर्च होता है साथ ही यहां घूमने के लिए आपको ई-वीजा लेना होता है यूरेशियाई देश अजरबैजान तेजी से भारतीयों के बीच भी काफी मशहूर होता जा रहा है वहीं हाल ही में अजरबैजान ने भारतीयों के लिए ई-वीजा की शुरुआत कर दी है जिससे भारतीयों के लिए वहां जाना आसान हो गया है और अजरबैजान जाने में वक्त भी काफी कम लगता है