कभी धूम मचाते थे ये ठेले वाले, अब हो चुके बर्बाद एक समय था जब कुल्हड़ पिज्जा वाले कपल्स का बोलबाला हुआ करता था यह कपल्स एक समय सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हुआ करता था सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से आज ये पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं बाबा का ढ़ाबा भी एक समय सोशल मीडिया के जरिए काफी मशहूर हुआ था लेकिन आज ऐसा समय आ गया है कि कांता प्रसाद फिर से पुराना ढ़ाबा चला रहे हैं ग्रेजुएट चायवाली के नाम से मशहूर प्रियंका, पटना में चाय का स्टॉल लगाती हैं बिजनेस पार्टनर ने इनके ऊपर चीटिंग करने का आरोप लगाया था बताया जाता है कि इन्होंने अपने बिजनेस पार्टनर को उसके हिस्से का पैसा नहीं दिया था वीडिया वायरल होने के बाद अब प्रियंका के चाय के बिजनेस में काफी गिरावट आई है