केले में बीज नहीं होता, तो वो फिर उगता कैसे है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

केला पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खाए जाने वाला फल है

Image Source: freepik

लेकिन क्या आपको मालूम है कि केले में बीज नहीं होता, तो वो फिर उगता कैसे है

Image Source: freepik

बिना बीज के केले के पेड़ दुबारा उगने में Polyploidy का अहम रोल होता है

Image Source: freepik

केले को उगाने के लिए rhizome का उपयोग किया जाता है

Image Source: freepik

यह केले का तना या भाग होता है जिससे नए पौधे निकलते हैं

Image Source: freepik

केले के पुराने पौधे के प्रकंद rhizome को काटकर या विभाजित करके नए पौधे उगाते हैं

Image Source: freepik

केला एक दूसरे के क्लोन होते हैं,जिसका मतलब होता है कि ये दूसरे को काटकर उगाए जाते हैं

Image Source: freepik

हालांकि कई जगह इस बात का जिक्र मिलता है कि कुछ केले को बीज से भी उगाया जाता है

Image Source: freepik

सिर्फ केला ही नहीं अंगूर, पाइनएप्पल, वाटरमिलन के भी कुछ किस्म बिना बीज के उगाए जाते हैं

Image Source: freepik