पाकिस्तान से क्या खरीदता है बांग्लादेश? बांग्लादेश पाकिस्तान से चीनी खरीदता आया है लेकिन अब आलू और प्याज खरीदने पर भी सोच-विचार कर रहा है बांग्लादेश अगले महीने कराची पोर्ट से चिटगॉन्ग पोर्ट तक भारी मात्रा में चीनी खरीदने की तैयारी कर रहा है बता दें कि पाकिस्तान के शुगर इंडस्ट्री ने इस साल लगभग 600,000 टन चीनी भेजने का फैसला लिया है बांग्लादेश शुरू से प्याज औरआलू के लिए भारत पर निर्भर रहा है वहीं भारत में बढ़ती कीमतों के कारण बांग्लादेश नए सप्लायर की तलाश कर रहा है लेकिन बीते कुछ सालों में भारत ने सबसे ज्यादा आलू और प्याज बांग्लादेश को भेजा है भारत ने 2022-23 में लगभग 3.5 लाख टन आलू भेजा था 2023-24 में प्याज लगभग 7.24 लाख टन भेजे गए थे