बांग्लादेश में क्या EVM से होते हैं चुनाव? बांग्लादेश में 2018 के आम चुनावों में ईवीएम का इस्तेमाल हुआ था उसके बाद विपक्षी दलों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया विरोध के बाद बांग्लादेश ने 2023 के आम चुनावों से पारंपरिक मतपेटियों का उपयोग करना शुरू कर दिया बांग्लादेश में अगले साल होने वाले चुनाव भी ईवीएम से नहीं बल्कि बैलेट बॉक्स के जरिए होंगे बांग्लादेश में बीएनपी ने ईवीएम के दुरुपयोग का आरोप लगाया और बैलेट पेपर पर वापसी की मांग की इस राजनीतिक दबाव ने जनता का भरोसा बढ़ाने के बांग्लादेश चुनाव आयोग के फैसले को प्रभावित किया इस वजह से नई EVM खरीदने का 8,711 करोड़ टका का बजट भी खारिज कर दिया गया बांग्लादेश ने पारदर्शी और विश्वसनीय चुनावी प्रक्रिया के उद्देश्य से पारंपरिक मतदान पद्धति पर लौटने का फैसला किया वहीं जापान, जर्मनी, और नीदरलैंड जैसे देशों ने भी इसे बंद कर दिया है