क्या वाकई बीयर पेशाब के साथ बाहर निकल जाती है? बीयर पीने का शौक कई लोगों को होता है आमतौर पर पार्टियों में जाकर लोग बीयर पी ही लेते हैं, ऐसे में कई बार इसका नशा चढ़ जाता है कई लोग मानते हैं कि बीयर पेशाब के साथ बाहर निकल जाती है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते है कि क्या वाकई बीयर ऐसा होता है बीयर यूरीन के साथ शरीर से बाहर नहीं निकलती है यह एक मिथ है, हालांकि बीयर पीने से ज्यादा पेशाब जरूर आता है जब हम बीयर पीते हैं, तो उसमें मौजूद अल्कोहल हमारे शरीर में एब्जॉर्ब हो जाता है पेशाब करने से केवल खून में मौजूद कुछ अल्कोहल ही बाहर निकलता है अधिकांश अल्कोहल उसके बाद भी शरीर में मौजूद रहता है