राजस्थान में घूमने के लिए कौन- कौन से हैं हिल स्टेशन राजस्थान के नाम सुनते ही उसकी संस्कृति और संगीत की बात दिमाग में आती है साथ ही गर्मी से बचना हो या हिल स्टेशन घूमना हो, राजस्थान अपने आप दोनों ही खासियत रखता है राजस्थान में आपको भीड़-भाड़ से हटकर कुदरत के खूबसूरत नजारे देखने को मिल सकते हैं आइए आपको राजस्थान के हिल स्टेशन्स के बारे में बताते हैं माउंट आबू- अरावली की पहाड़ियों की खूबसूरती के बीच मंदिरों के लिए मशहूर है अचलगढ़- ये हिल स्टेशन खूबसूरत पहाडों के लिए मशहूर है बांसवाड़ा- महानदी और बांध के पानी में बेहतरीन खूबसूरती से भरी एक प्राकृतिक जगह है गुरुशिखर- अरावली की सबसे ऊंची चोटी पर आप खूबसूरत नजारे और ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं उदयपुर- पिछोला झील के किनारे बसा ये राजस्थान का सबसे बड़ा शाही शहर माना जाता है