हिंदू राष्ट्र को सबसे बड़ा खतरा क्यों मानते थे अंबेडकर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @dr.babasaheb.ambedkar

अंबेडकर ने 1940 में सतर्क करते हुए कहा था कि हिंदू राष्ट्र बन जाता है तो देश के लिए भारी खतरा हो जाएगा

Image Source: @dr.babasaheb.ambedkar

उनका कहना था कि हिंदू चाहें कुछ भी कहें, पर हिंदू राष्ट्र स्वतंत्रता, बराबरी और भाईचारे के लिए सही नहीं है

Image Source: @dr.babasaheb.ambedkar

इसलिए हिंदू राष्ट्र को बनने से हर कीमत पर रोकना चाहिए

Image Source: @dr.babasaheb.ambedkar

अंबेडकर भारत को हिंदू राष्ट्र बनने से रोकना चाहते थे, क्योंकि वे हिंदुओं को स्वतंत्रता, समानता, भाईचारे का विरोधी मानते थे

Image Source: @dr.babasaheb.ambedkar

वे हिंदू राष्ट्र को दलितों और महिलाओं के खिलाफ मानते थे

Image Source: @dr.babasaheb.ambedkar

आज से 77 साल पहले इस खतरे को लेकर अंबेडकर ने सतर्क किया था

Image Source: @dr.babasaheb.ambedkar

उन्होंने अछूतों के खिलाफ सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अपने आंदोलन में अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया था

Image Source: @dr.babasaheb.ambedkar

इसके अलावा उन्होंने महिलाओं और मजदूरों के अधिकारों के लिए भी आवाज उठाई

Image Source: @dr.babasaheb.ambedkar

वह स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री और भारत के संविधान के चीफ आर्किटेक्ट रह चुके हैं

Image Source: @dr.babasaheb.ambedkar