पहले बीड़ी बनी या फिर सिगरेट? बीड़ी और सिगरेट दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पादों में से एक है सिगरेट का इतिहास 9वीं शताब्दी से शुरू हुआ था जब मेक्सिको में भारतीयों ने धार्मिक समारोह में तम्बाकू का इस्तेमाल किया था इसके अलावा तम्बाकू का पहली बार इस्तेमाल 16वीं शताब्दी में स्पेनिश लोगों ने किया था हालांकि 19वीं शताब्दी तक ये लोकप्रिय नहीं हुई थी लेकिन प्रथम विश्व युद्ध तक सिगरेट सैनिकों के लिए एक मुख्य वस्तु बन गई थी वहीं बीड़ी हाथ से बनाई जाने वाली सिगरेट है जिसे आमतौर पर दक्षिण एशिया में पिया जाता है इसके अलावा बीड़ी शब्द की उत्पत्ति मारवाड़ी शब्द बीड़ा से हुई है