दुनिया के इस देश में मनाया जाता है ब्लड फेस्टिवल दुनिया में कई देशों में अलग-अलग फेस्टिवल मनाए जाते हैं चलिए बताते हैं कि दुनिया के किस देश में मनाया जाता है ब्लड फेस्टिवल ब्लड फेस्टिवल नेपाल में मनाया जाता है, इसे गढ़ीमाई त्योहार के नाम से जाना जाता है यह त्योहार हर पांच साल में नेपाल के बरियारपुर गांव में आयोजित होता है इसमें हजारों पशुओं की बलि दी जाती है इसे दुनिया का सबसे खूनी त्योहार कहा जाता है यह हिंदू धर्म से संबंधित एक प्राचीन त्योहार है जिसमें देवी गढ़ीमाई को खुश करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए बलि दी जाती है दुनियाभर के लोगों ने गढ़ीमाई उत्सव की निंदा की है और इसे रोकने की मांग हो रही है