परमाणु बम से कम खतरनाक कौन-सा बम होता है परमाणु बम को दुनिया का सबसे खतरनाक बम माना जाता है इसको बनाने में काफी तकनीक का इस्तेमाल होता है यही कारण है कि इस समय दुनिया के सिर्फ 9 देशों के पास परमाणु बम की क्षमता है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि परमाणु बम से कम खतरनाक कौन-सा बम होता है दुनिया में कई ऐसे बम हैं जिनका प्रभाव परमाणु बम से कम होता है भारत के पास मौजूद SEBEX 2 बम कुछ सेकेंड में दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर सकता है यह एक गैर परमाणु बम है लेकिन दुनिया के सबसे खतरनाक बम में से एक है टीएनटी बम भी परमाणु बम से काफी कम खतरनाक होते हैं डायनामाइट बम भी परमाणु बम से कम खतरनाक होते हैं