ब्राजील आबादी के मामले में दुनिया का छठा और क्षेत्रफल के मामले में पांचवां सबसे बड़ा देश है

साल 2024 जी 20 की अध्यक्षता ब्राजील करेगा

इसके पहले साल 2023 में जी 20 अध्यक्षता भारत ने की थी

आइए जानते हैं कि ब्राजील का बॉर्डर कितने देशों को छूता है?

ब्राजील साउथ अमेरिका महाद्वीप में बसा है पूर्वी सीमा अटलांटिक महासागर से लगती है

साउथ अमेरिका में कुल 12 देश आते हैं

सिर्फ चिली और इक्वाडोर की जमीनी सीमा ब्राज़ील से नहीं लगती

फ्रेंच, गुयाना, सूरीनाम, गुयाना, वेनेजुएला, कोलंबिया इन देशों की सीमा ब्राजील से लगती है

जबकि पेरू, बोलीविया, पराग्वे, अर्जेंटीना और उरुग्वे की भी सीमा ब्राजील से लगती है

ब्राजील की जनसंख्या लगभग 21 करोड़ 43 लाख है