न्यू ईयर पर प्लेट तोड़ने लगते हैं यहां के लोग दुनिया में कई जगह पर न्यू ईयर अलग अलग तरह से मनाया जाता है ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कहां के लोग न्यू ईयर पर प्लेट तोड़ने लगते हैं दरअसल डेनमार्क में साल को शुरू करने की परंपरा भी काफी चर्चित है यहां न्यू ईयर का स्वागत तोड़-फोड़ से किया जाता है यहां लोग अपने प्रियजनों के दरवाजों पर प्लेट फेंकते हैं माना जाता है कि दरवाजे पर जितने टूटे हुए बरतन जमा होंगे, उतना ही बेहतर होगा यानी कि जितनी ज्यादा प्लेट टूटेंगी, उतना ही ज्यादा गुड लक आएगा माना जाता है कि प्लेट तोड़ने से बुरी आत्माएं दूर होती हैं डेनमार्क में लाेग न्यू ईयर पर 12 बजते ही कुर्सी से कूदकर नए साल का स्वागत करते हैं