बजट देश की सबसे महात्वपूर्ण चीजों में से एक है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @nsitharaman

बजट से बाजार, आमलोगों की जिदंगी के नए रास्ते तय होते हैं

Image Source: @nsitharaman

इसलिए जब भी सदन के पटल पर बजट को पेश किया जाता है

Image Source: @nsitharaman

पूरे देश की निगाहें उस बजट पर होती हैं कि इसमें सरकार ने उनको क्या दिया है

Image Source: @nsitharaman

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश करते हुए लगभग एक घंटे की स्पीच दी

Image Source: @nsitharaman

हम आपको बताते हैं कि अब तब की सबसे छोटी बजट स्पीच किसकी थी

Image Source: free pix

भारत में साल 1977-78 के दौरान अंतरिम बजट का भाषण सबसे छोटा भाषण है

Image Source: free pix

उस दौरान तत्कालीन वित्तमंत्री हीरूभाई मुलजीभाई पटेल ने यह बजट पेश किया था

Image Source: free pix

यह केवल 800 शब्दों का बजट था

Image Source: pixabay

भारत में सबसे लम्बा बजट पेश करने का रिकार्ड वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन के पास है

Image Source: @nsitharaman