क्या कोई भी करवा सकता है ASI से खुदाई? संभल के चंदौसी में बीते पांच दिनों से रानी की बावड़ी में खुदाई चल रही है जिसमें ASI टीम ने संभल जिले के डीएम, एसपी के साथ पूरे किले के कोने-कोने में जाकर सर्वे किया उत्तर-प्रदेश के संभल के चंदौसी इलाके में चल रही इस खुदाई पर दुनियाभर की नजर है भारत में इससे पहले भी कई जगहों पर ऐतिहासिक खुदाई हुई है इन जगहों पर खुदाई के दौरान पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम मौजूद रहती है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि क्या कोई भी ASI से खुदाई करवा सकता है कोई भी व्यक्ति या संगठन एएसआई से खुदाई नहीं करवा सकता है इसके लिए आमतौर पर सरकारी विभाग की तरफ से सिफारिश की जाती है जिसके बाद ASI अधिकारी जांच करते हैं और जरूरत पड़ने पर खुदाई शुरू होती है