NSG में कौन हो सकता है भर्ती? एंटी टेरर स्क्वॉड(NSG)को ज्वॉइन करना कई युवाओं का सपना होता है ऐसे में आइए जानते हैं, इसमें भर्ती होने की प्रक्रिया के बारे में NSG कमांडो की सीधे भर्ती नही होती है बल्कि इंडियन आर्मी के अलग-अलग विभागों से नियुक्ति किया जाता है इसमें ज्यादातर थल सेना से जैसे CRPF, BSF, ITBP और CISF के जवान भर्ती होते हैं NSG में थल सेना के साथ-साथ वायु सेना और नौसेना के जवान भी शामिल होते हैं NSG कमांडो बनने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों या पुलिस बल में कम 3 साल की सेवा अनुभव जरुरी है साथ ही एनएसजी ज्वॉइन करने वाले जवान की उम्र 35 वर्ष से कम होनी चाहिए एनएसजी में भर्ती होने के लिए फिजिकली फिट होना जरुरी है