गमले में कैसे उगा सकते हैं अंजीर? अंजीर को गमले में उगाया जा सकता है लेकिन इसे गमले में उगाने के लिए कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है अंजीर का पौधा बीज या किसी अन्य पौधे की कटिंग करके लगाया जा सकता है कटिंग से पौधा लगाने के लिए आप किसी अंजीर के पेड़ से 10-12 इंच डाली लें सकते हैं वहीं बीज से पौधा लगाने के लिए आप नर्सरी से अच्छी क्वालिटी के बीज ले सकते हैं गमले में अंजीर लगाने से पहले गमले का एक दिन के लिए धूप में रख दें जिससे मिट्टी से नमी और कीड़े निकल जाएंगे पौधा लगाने के बाद गमले को गर्म और धूप वाली जगह पर रखें इसके अलावा इसमें समय-समय पर पानी डालते रहें