क्या रातभर फोन चार्ज पर लगाने से ये फट सकता है? फोन की बैटरी थोड़ी सी भी कम हो तो कुछ लोग तुरंत चार्जिंग पर लगा देते हैं वहीं कुछ लोग देर रात तक फोन चलाते हैं और फिर पूरी रात उसे चार्ज पर लगाकर छोड़ देते हैं चार्जिंग को लेकर हम हमेशा से ये सुनते हैं कि ऐसा करने पर बैटरी खराब हो जाती है या फोन फट जाता है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि क्या रातभर फोन चार्ज पर लगाने से ये फट सकता है स्मार्टफोन के चार्जिंग के कारण फटने की संभावना बहुत कम होती है खासकर ज्यादातर फोन में ओवरचार्जिंग से बचने के लिए ऑटोमैटिक सुरक्षा शील्ड सिस्टम होता है फिर भी कई बार फोन के अचानक फटने की खबर सामने आती रहती है ऐसा आमतौर पर फोन बनाने में गलती, खराब क्वालिटी या बैटरी में कोई दिक्कत पर होता है वहीं फोन को चार्ज करते समय, खराब क्वालिटी का चार्जर या केबल इस्तेमाल करने से भी फोन ज्यादा गर्म हो सकता है जिससे फोन में आग लगने का खतरा बढ़ सकता है