भारत में गुटखा और पान मसाला बड़े शौक से खाया जाता है

तंबाकू के सेवन से मुंह के कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं

ओरल कैंसर लगभग 80 फीसदी तंबाकू के सेवन से ही होता है

भारत में हर रोज करीब 3500 लोग तंबाकू जनित बीमारियों से जान गवां रहे हैं

अल्कोहल का ज्यादा सेवन भी मुंह के कैंसर का कारण बनती है

गुटखा में कैंसर को बढ़ावा देने वाले एलिमेंट्स मौजूद होते हैं

जितनी देर तंबाकू मुंह के अंदर म्यूकोजा में रहता है

ये फैक्टर भी कैंसर का कारण बनता है

जब तंबाकू को सिरगेट के भीतर डालकर पिया जाता है

तब गले का कैंसर होने के ज्यादा केस सामने आते हैं