पाकिस्तान के साथ जंग में कंडोम ने किया था ये कमाल आज हम आपको एक ऐसा किस्सा सुनाते हैं जिसमें कंडोम ने अहम रोल प्ले किया था पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश एक देश थे उस समय भारत पूर्वी पाकिस्तान के लोगों के साथ खड़ा था पाकिस्तान को इस बात से काफी दिक्कत थी और उसने अचानक भारत पर हमला कर दिया यह जंग 3 दिसंबर 1971 से शुरू होकर 16 दिसंबर 1971 तक चलती है इस जंग में पाकिस्तान की वायुसेना ने भारतीय एयरबेस को टार्गेट किया Switch की एक रिपोर्ट के अनुसार चटगांव पोर्ट पर खड़े पाकिस्तान के जहाजों को निशाना बनाया गया इन जहाजों को उड़ाने के लिए इनके नीचे limpet mine लगाना होता था लेकिन यह 30 मिनट में फट जाता था इस समस्या का समाधान करने के लिए इसको कंडोम में रखकर ले जाने के विचार किया गया इसके बाद कंडोम का आर्डर दिया गया था और भारतीय नेवी के हमले में भी इसने अहम रोल प्ले किया था