ट्रेन में यात्रियों के लिए कई तरीके की सुविधाएं होता है

इन सुविधाओं में से एक पानी की सुविधा भी है

पानी की सुविधा के लिए ट्रेन में टैंक होते हैं

ये टैंक 400 लीटर के होते हैं

ट्रेन के हर कोच में एक 400 लीटर का टैंक लगा होता है

जब ट्रेन में इन टैंक का पानी खत्म हो जाता है तब सेंसर बजने लगता है

इसके बाद आने वाले स्टेशन से कोच द्वारा पानी टैंक में भर दिया जाता है

सेंसर बजने पर लोको पायलट आने वाले स्टेशन पर यह सूचना दे देता है

ट्रेन के टैंकों में 1 मिनट में 100 लीटर पानी भर दिया जाता है

पहले ट्रेन में 1 मिनट में 50 लीटर पानी ही भरा जाता था.