शीशे खोलकर क्यों नहीं चलानी चाहिए कार? कार चलाते समय शीशे खोलकर ड्राइविंग करने से काफी परेशानियां हो सकती हैं ऐसा करने से कार को भी नुकसान हो सकता है खुले शीशों के कारण बाहर की धूल, धुंआ और प्रदूषक सीधे कार में आ सकते हैं यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है जब आप गाड़ी तेज चला रहे होते हैं तो खुले शीशों से सड़क का शोर बहुत ज़्यादा हो सकता है जिसके कारण आप सही से सुन नहीं पाते और आपका ध्यान भटक सकता है खुले शीशे से किसी भी चीज के अचानक गाड़ी के अंदर आने का खतरा रहता है जिससे ड्राइवर या यात्री घायल हो सकते हैं वहीं गर्मी, ठंड या बारिश में शीशा खोलकर यात्रा करने से परेशानी हो सकती है