जहर से हुई थी इन मशहूर हस्तियों की मौत एथेंस के प्राचीन महान दार्शनिक सुकरात की मौत जहर से हुई थी इतिहासकारों के अनुसार, लगभग 70 वर्षीय सुकरात ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी अलेक्जेंडर लिटविनेंको, एक पूर्व रूसी खुफिया अधिकारी और रूसी सरकार के मुखर आलोचक थे 23 नवंबर, 2006 को एक दुखद और रहस्यमय तरीके से उनकी मौत हो गई लिट्विनेंको की मृत्यु की घटना 1 नवंबर, 2006 को सामने आई जब वह लंदन के मिलेनियम होटल में दो पूर्व रूसी एजेंटों, आंद्रेई लुगोवोई और दिमित्री कोवटन से मिले थे इसी मुलाकात के दौरान कथित तौर पर लिटविनेंको को जहर दिया गया था 2017 को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई किम जोंग-नाम की मौत भी जहर से हुई थी एयरपोर्ट पर वेट करते समय दो महिलाओं ने उनसे संपर्क किया जिन्होंने उनके चेहरे पर जहरीले एजेंट लगा दिया था