कैमरे से किस चीज के कटते हैं सबसे ज्यादा चालान? सड़कों पर वाहन चलाते हैं उन सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरुरी होता है अगर कोई कोई ट्रैफिक नियम को तोड़ता है तो उसके लिए फाइन लगता है चलिए जातने हैं कैमरे से सबसे ज्यादा चालान किस चीज के कटते हैं ट्रैफिक कैमरे से कुल 4 तरह के चालान काटते हैं सबसे ज्यादा चालान ओवरस्पीडिंग के लिए काटे जाते हैं इसका मुख्य कारण होता है मौके पर किसी पुलिस वाले का मौजूद ना होना रेड लाइट जम्प करने पर भी कैमरे चालान काटते हैं गर आप रेड लाइट पर रुकने की बजाय आगे बढ़ जाते हैं, तो कैमरे इसे रिकॉर्ड कर लेते हैं गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर भी चालान काटा जाता है, कैमरे इसे भी पकड़ लेते हैं