किन मामलों में फैसला सुनाता है NIA कोर्ट? उत्तर प्रदेश के कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड को लेकर लखनऊ में स्पेशल एएनआई कोर्ट ने फैसला सुनाया है इस हत्याकांड में एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने 28 आरोपियों को दोषी करार दिया तो वहीं दो को बरी किया गया है वहीं अब इस मामले में एनआईए कोर्ट शुक्रवार (3 जनवरी 2025) को सजा का ऐलान करेगी ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि किन मामलों में NIA कोर्ट फैसला सुनाता है एनआईए भारत की सुरक्षा और अखंडता से जुड़े मामलों की जांच करती है जिनमें आतंकवाद, अंतर्राष्ट्रीय अपराध और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं एनआईए का मुख्य उद्देश्य इन अपराधों की जांच करना और दोषियों को सजा दिलाना है सरकार ने एनआईए (संशोधन) अधिनियम, 2019 के जरिए एनआईए को नए अधिकार दिए हैं एनआईए भारतीय नागरिकों या भारतीय हितों से जुड़े अपराधों की जांच कर सकती है, भले ही वे अपराध भारत के बाहर किए गए हों साथ ही विस्फोटक पदार्थ, मानव तस्करी, साइबर आतंकवाद और शस्त्र अधिनियम से जुड़े अपराधों की जांच करने का अधिकार मिला है