कोरोना के बाद अब एक नए वायरस ने इंट्री मारी है

गुजरात के साबरकांठा और अरवल्ली जिले में चार बच्चों की मौत के बाद

गुजरात के साबरकांठा और अरवल्ली जिले में चार बच्चों की मौत के बाद

पूरे राज्य में हंडकंप मचा हुआ है और अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है

माना जा रहा है कि इन बच्चों की मौत चांदीपुरा वायरस के कारण हुई है

अभी भी 3 बच्चे इस वायरस से संक्रमित हैं जिनका इलाज हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में चल रहा है

साबरकांठा के डीएचओ ने कहा है कि इनके खून का सैंपल जांच के लिए विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) पुणे भेज दिया गया है

बता दें कि चांदीपुरा वायरस बुखार के लक्षण पैदा करता है जो सामान्य फ्लू जैसा होता है

धीरे-धीरे यह एन्सेफलाइटिस के रुप में बदल जाता है यह वायरस वेसिकुलर जीन्स का सदस्य है

जो जल जमाव के दौरान मच्छरों, किलनी और सैंडफली विषाणु द्वारा होता है