भारत के सबसे प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक जगहों में से एक है हैदराबाद की चार मीनार

हालांकि बहुत कम ही लोग इसे बनाने की वजह जानते हैं

हैदराबाद की ये मीनार 56 मीटर ऊंची है

इस चार मीनार को कुतुब शाही वंश के पांचवें राजा मोहम्मद कुली कुततुब शाह ने 1591 मे बनवाया था

बता दें कि इनक्रेडिबल इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार जब शहर को तबाह करने वाला प्लेग खत्म हुआ था

तो उस वक्त चारमीनार को हैदराबाद शहर की स्थापना को चिन्हित करने के लिए बनाया गया था

इस स्मारक के चौकोर ढांचे के हर किनारे की लम्बाई लगभग 20 मीटर रखी गई है

दरअसल इस इमारत के चारों और मीनार बनी हैं यही वजह है कि इसका नाम ही चार मीनार पड़ गया

इसकी हर मीनार 24 मीटर ऊंचा है

कुतुब शाही समय में चार मीनार की पहली मंजिल का उपयोग मदरसे के रूप में किया जाता था