बब्बर शेर क्या होता है, इसमें क्या खास? जंगल का राजा शेर को माना जाता है ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि बब्बर शेर क्या होता है कई नर शेर की गर्दन में बालों का गुच्छा होता है इसीलिए उसे बब्बर शेर भी कहा जाता है शेर के दौड़ने की औसतन स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा होती है ये आम तौर पर अफ्रीका और भारत में गुजरात के गिर के जंगलों में पाए जाते हैं शेर सुनहरे रंग के होते हैं, इनके शरीर पर कोई धारी नहीं होता है वहीं शेर की पूंछ में भी बालों का गुच्छा होता है, जिसमें एक कठोर स्पाइन होता है एक शेर रोजाना 7 किलोग्राम से ज्यादा मीट खाता है वहीं शेर में इतनी ताकत होती है कि वह किसी भी बड़े जानवर का शिकार कर सकता है